बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा बोकारो रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक सादे समारोह में बोकारो रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अजय कुमार हलधर को व्हीलचेयर भेंट किया।
चेंबर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की बोकारो रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले बुजुर्गों,मरीज एवं दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए चैंबर ने व्हीलचेयर बोकारो रेलवे स्टेशन को उपलब्ध कराई है।
कार्यक्रम के संयोजक संजय बैद ने कहा की रेलवे यात्री की शारीरिक स्थिति कैसी भी हो, स्वतंत्र रूप से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर सके इसलिए बोकारो रेलवे स्टेशन को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है।
स्टेशन मास्टर अजय हलधर ने इस नेक कार्य के लिए चेंबर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की चैंबर मानवता और सामाजिकता के प्रति संवेदनशील है।
चैंबर के महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा कि चैंबर व्यवसायिक प्रतिबद्धता के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व के प्रति भी प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर वाणिज्य निरीक्षक निलेश कुमार,नरेंद्र सिंह, कुमार अमरदीप,मुकेश अग्रवाल, अंकित चोपड़ा,शैलेन्द्र जायसवाल, अनुप भालोटिया,बिनय सिंह आदि उपस्थित थे।