यह सेमिनार वर्तमान शैक्षणिक सत्र से लागू होने वाली नीति को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं के सभी बोर्ड परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने की, जबकि मुख्य व्याख्यान विद्यालय प्रबंधक एम. पी. सिंह द्वारा दिया गया। अपने वक्तव्य में एम. पी. सिंह ने नई सीबीएसई नीति की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों और विद्यार्थियों के लिए इसके लाभों को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि अब छात्र वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन का अधिक अवसर मिलेगा।
प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने विद्यार्थियों को इस नीति का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए समयबद्ध योजना बनाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों को हर स्तर पर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उत्साहजनक भागीदारी रही तथा उन्होंने अपने प्रश्नों और शंकाओं को खुलकर रखा, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। सेमिनार के अंत में विद्यालय की ओर से सभी छात्रों को इस नई नीति की विस्तृत जानकारी देने हेतु हैंडआउट भी वितरित किया गया।