जन शिकायत के प्रभारी पदाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

धनबाद।दिनांक 11 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत श्री नियाज अहमद ने समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, ऑनलाइन रसीद में सुधार करने, जबरन दुकान खाली करने की धमकी देने पर कार्रवाई करने, प्रधानमंत्री आवास एवं बुआ आवास आवंटन में अनियमित की जांच करने, आयुष्मान कार्ड निर्माण करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आंगनबाड़ी पोषण सखी का वेतन देने, अंक प्रमाण पत्र एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने, भूमि से अवैध कब्जा हटाने, दाखिल खारिज करने, बाउंड्री वॉल में अवरोध करने वालो पर कार्रवाई करने, चौकीदार की दूसरी लिस्ट जारी करने, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ देने, आंगनबाड़ी सेविका के चयन करने, श्मशान घाट का रास्ता निर्माण करने समेत कई विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।उन्होंने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top