कतरास।कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।कतरास शहर में बारिश के कारण गुरुवार को भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.कतरास राजगंज रोड स्थित सब्जी पट्टी में बारिश का पानी लबालब भरा रहा।रानी बाजार जाने वाली सड़क पर पानी भरा रहा।नगर निगम की ओर से राजगंज रोड में जेसीबी मशीन लगाकर बड़े नालों की सफाई कराई गई.वहीं पंचगढ़ी बाजार के गद्दी मोहल्ला में रामबाबू विश्वकर्मा का पुराना मकान की दीवार तथा बाथरूम गिर गया।जिससे बगल में खड़ा संजय गुप्ता का ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.मकान भी बहुत पुराना तथा जर्जर हो गया है,जो कभी भी गिर सकता है.कतरी नदी व बागडेगी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।बारिश के कारण कोयला क्षेत्र में उत्पादन पर काफी असर पड़ा है।परियोजना की सड़कों पर फिसलन से परिचल8 बाधित हो गया है।
