गोमिया में पुलिस द्वारा स्कूलों में जागरूकता अभियान, छात्रों को दिए अहम निर्देश

बोकारो : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोमिया थाना अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय गोमिया में थाना प्रभारी रवि कुमार एवं थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने कम्युनिटी आउटरेच प्रोग्राम के तहत स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए गए तथा ऐसी कोई घटना होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई। महिला संबंधी अपराध की स्थिति में Dial 112 पर कॉल करने का निर्देश भी दिया गया।

पुलिस टीम ने नशापान, महिला उत्पीड़न, डायन बिसाही जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ छात्रों को जागरूक किया और इन अपराधों से संबंधित वैधानिक प्रावधानों की जानकारी भी दी।

भारी वर्षा के कारण जलभराव से बचाव, सर्पदंश तथाआकाशीय बिजली से सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी दी गई।

इसके साथ ही छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न नियमों और उनके उल्लंघन पर लगने वाले जुर्मानों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से “We’re योर फ्रेंड्स इन यूनिफार्म!” स्लोगन को प्रचारित किया गया।

अभियान के दौरान छात्रों ने भी कई सवाल पूछे जिनका पुलिस अधिकारियों ने विस्तार से जवाब दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top