आसनबनी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सीपीएम नेता ने कहा जमीन पर जबरन कब्जा किया गया

धनबाद।आसनबनी मौजा में पुलिस प्रशासन द्वारा सेल कंपनी को जमीन कब्जा दिलाने की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीपीएम के नेता विकास कुमार ठाकुर ने कहा है कि सेल टासरा के पदाधिकारियों ने जिस तरह रैयत किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया गया तथा जमीन पर लगे धान के बिचड़े एवं सब्जी की खेतों को बरबाद किया, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच के अध्यक्ष अमृत महतो ने कहा कि उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिसमें बच्चों का स्कूल संचालित था, ढहा दिया गया। खेतों में लगी सब्जी की फसलों को नष्ट कर जमीन पर कब्जा जमाया। जिससे उन्हें 10 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुआवजा दिए बिना उनकी जमीन को कब्जा कर लिया गया जो दुखद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top