पाइप लाइन के फुटबॉल में भरा कचड़ा, जामडोबा जल संयंत्र केंद्र से जलापूर्ति हुआ ठप

धनबाद।जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र स्थित दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ जाने से सभी मोटर पाइप लाइन का फुटबॉल में कचड़ा भर गया है। जल भंडारण नही होने से झरिया एवं आस पास के 6 लाख की आबादी को दो दिनों तक पानी नहीं मिलेगा।
लगातार हो रही बारिश के बाद बाद दामोदर नदी में तेनुघाट डैम से पानी छोड़ा गया है। जिससे नदी का जल स्तर 454 आरएल से बढ़ कर 468 हो गया है। नदी की धार काफी तेज होने के कारण पानी में उतर कर फुटबॉल की सफाई नहीं किया जा सकता है। जिससे 12 एवं 9 एमजीडी में जल भंडारण नही हो सकता है। शुक्रवार से ही पानी की आपूर्ति ठप है। सफाई के नाम पर अधिकारियों ने हाथ खड़ा कर दिया है।बरसात के दिनों में झरिया एवं आस पास के क्षेत्रों में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।जल कार्य अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि नदी का जल स्तर खतरे की निशान से ऊपर बह रहा है। फुटबॉल में भी कचड़ा भर गया है। तेज रफ्तार होने के कारण किसी को भी फुटबॉल की सफाई करने नहीं भेजा जा सकता है। पानी का लेबल कम होने पर ही पानी की आपूर्ति की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top