कतरास।श्री श्री गंगा गौशाला कतरास में ब्रह्मलीन “गुरू माँ भगवती देवी जी” की प्रेरणा से “परम गौभक्त” श्रीमान बृजमोहन गाड़ोदिया-श्रीमती नीरा गाडो़दिया जी के आर्थिक सहयोग से निर्मित “नारायणी सूरभि गौ-गृह” का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।उन्होंने कहा गौ माता को रख रखाव मे दिक्क़त आ रही थी इसलिए गौ माता का रहने के लिए गौ गृह बनाया गया ताकि बारिस हो या गर्मी गौ माता को रहने में दिक्क़त न हो। गौ माता की कृपा सभी पर बना रहे।इस अवसर पर श्री गंगा गौशाला कतरास करकेंद के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुष्करमल डोकानिया, राजकुमार टांटिया डा वी एन चौधरी महासचिव महेश कुमार अग्रवाल,सचिव दिपक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डी एन चौधरी ,अनिल बंसल, राजेश सिघल, सुमित खण्डेलवाल, कमलेश सिह, उदय बर्मा, किरण चावला, गोविन्द हेलीवाल, रौनक हेलीवाल, सुनिता हेलीवाल , आनन्द खण्डेलवाल, अशोक शर्मा तापस दे ,आदि उपस्थिती रही।

