धनबाद।वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह के नेतृत्व में सी.एम.आर.आई गेट के समीप ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने करीब दर्जन भर वाहनों को जब्त किया है। अभियान के क्रम में सैकड़ों चार पहिया वाहन व यात्री बस को रोका गया। इस दौरान वाहन चालकों की जांच ब्रेथ एनालाइजार के जरिय की गई। जांच के क्रम में करीब दर्जन भर वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए । इन वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जब्त कर ट्रैफिक थाना लाया गया। जब्त वाहनों के विरुद्ध अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
			
