धनबाद। कालूबथान ओपी क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गुप्त सूचना के आधार पर कलियासोल-पतलाबाड़ी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें विजय महतो को रंगेहाथ पकड़ा गया, जबकि एक अन्य फरार हो गया। पूछताछ में गैंग के अन्य दो सदस्यों – बिट्टू महतो और रॉकी यादव – को भी गिरफ्तार किया गया।गिरोह के पास से हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, ग्लैमर और प्लेटिना जैसी बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। निरसा थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

