धनबाद।बस्ता कोला गौशाला मोड़ स्थित शिव कली शिशु विद्या मंदिर स्कूल में शनिवार को एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। यह आयोजन ब्राह्मण उत्थान मंच के सौजन्य से किया गया था।शिविर में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय, सरायढेला, धनबाद से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की, जिसका नेतृत्व रमेश कुमार तिवारी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज नारायण, तिवारी उपस्थित रहे। जिनको ब्राह्मण उत्थान मंच की ओर से शाल ओढ़ाकर और बुके भेटकर सम्मानित किया गया। उन्होने ब्राह्मण उत्थान मंच के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम का सराहना किए। साथ ही हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर ब्राह्मण उत्थान मंच के संजय तिवारी और झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री बृज मोहन मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह समाज के प्रति हमारी एक छोटी सी सेवा है। आगे भी मंच के माध्यम से ऐसे कई सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाएगा।वही इस नेत्र जांच शिविर में ब्राह्मण उत्थान मंच से सत्येंद्र प्रकाश पाण्डेय, रमेश मिश्रा, अजय दुबे, सुकेश जी, कृष्णा मिश्रा, अधिवक्ता प्रशांत बनर्जी शिवकली शिशु विद्या मंदिर की ओर से प्राचार्य रेखा भट्ट, सजल मजूमदार, पायल कुमारी, रजनीश पाठक, विजय श्रीवास्तव, मीनाक्षी साव, आरोग्य मित्र से अनिल जी, संजय कुमार, अजय विश्वकर्मा जी, राजेश शर्मा जी एवं महेंद्र गोप सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थें।
