कतरास।टाटा सिजुआ से अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार को 29 श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ। नेतृत्व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के भाई सह विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार महतो कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धनबाद स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना हुए हैं। 14 जुलाई को गंतव्य को पहुंचेंगे तथा 16 जुलाई को दर्शन करेंगे। दल में रामानंद राम, बालेश्वर महतो, कमला कांत पाण्डेय, अखिलेश कुमार, गोपाल महतो, शिव पूजन, अमला देवी, प्रीति देवी, हर्ष कुमार, ईशा कुमारी के अलावा सिजुआ, भेलाटांड, मालकेरा, जोड़ापोखर आदि इलाके के श्रद्धालु शामिल हैं।