बोकारो।चास मारवाड़ी महिला समिति का सावन महोत्सव रविवार को चास धर्मशाला में धूम धाम से संपन्न हो गया। समापन के दिन का मुख्य आकषर्ण टीवी सीरियल की महिला किरदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा घूमर डांस, सोलो डांस परफॉर्मेंसेस और ग्रुप डांस इवेंट में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ के अपनी सहभागिता निभाई। जहां महिलाओं ने स्टॉल्स में जमकर खरीदारी की और कई व्यंजनों का लिफ्ट उठाया वहीं समिति ने स्टॉल्स के मालिकों को सम्मानित किया। प्रोग्राम की ऐंकरिंग रश्मि जगनानी एवं विनीता खंडेलवाल ने किया और जज सुभद्रा मिश्रा और कनक लता राय थीं। सभी सदस्यों को गिफ्ट का वितरण भी किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव विनीता खंडेलवाल ने दिया।कार्यक्रम में अध्यक्ष- अंबिका हेमका, सचिव- विनीता खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष -उषा झांझरिय, श्रीमती गंगा भालोटिया, देविका अग्रवाल, संतोष केडिया, डॉक्टर उषा अग्रवाल, उमा मानकासिया, नीलम सीसी हेलीवाल, सुरभि अग्रवाल, प्रतिक्षा जलान, सोनी जलान, माया अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, मंजू केजरीवाल, सुधा पिपुरिया, पुष्पा अग्रवाल, नीतू जलान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।