मोटरसाइकल चोरी में संलिप्त चार चोरों को पुलिस ने दबोचा,13 मोटरसाइकिल बरामद

बोकारो ।मोटरसाइकल चोरी में संलिप्त चार चोरों को पुलिस ने दबोचा और 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। अग्रतर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। इस बाबत हरला थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी आलोक रंजन ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक  हरविन्दर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि बोकारो शहरी क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरो का गिरोह सक्रिय एवं भ्रमणशील है। मिली गुप्त सूचना के आलोक में दिनांक 12/13.07.2025 को वाहन जाँच करने के लिए सभी शहरी थाना प्रभारी को आदेश दिया गया जिसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सेक्टर 09 बसंती मोड़ के पास वाहन जाँच के क्रम में रात्री करीब 12.10 बजे एक मोटरसाईकिल सेक्टर 04 से बसंती मोड़ के तरफ आता दिखा जिसे गठित टीम के द्वारा रुकने का ईशारा दिया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार वापस घुमाकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ के क्रम मे बताया गया कि इनके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल का प्रयोग किया जा रहा है। पकड़ाये अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताये कि इनके एवं इनके साथी द्वारा पूर्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कई मोटरसाईकिल चोरी किया गया है एवं विभिन्न स्थानो पर बेचे है। जिसमें अविनाश कुमार पाण्डेय, प्रकाश कुमार घासी उर्फ साबुमा और अंकित कुमार उर्फ चंगु के पास से बरामद मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़ाये अभियुक्तो के निशानदेही पर चोरी की गयी अन्य छः (06) मोटरसाईकिल को धनबाद के गोन्दुडीह ओ०पी० क्षेत्र से बरामद किया गया।इस संबंध में हरला थाना कांड सं0- 108/2025, दिनांक- 13.07.2025, धारा- 303 (2)/317(2)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो

अविनाश कुमार पाण्डेय उर्फ जट्टा उम्र करीब 23 वर्ष पे०- शौकीन कुमार पाण्डेय पता- स्थायी पता- ग्राम- नारायणपुर, थाना- सहार, जिला-भोजपुर, बिहार, वर्त्तमान पता- सेक्टर-06/D बासा बस्ती, झोपड़ी, थाना सेक्टर-06, जिला- बोकारो,  प्रकाश कुमार घासी उर्फ प्रकाश कुमार उर्फ साबुमा उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-स्व० लक्ष्मीनारायण प्रसाद घासी, पता-सौदागर मोहल्ला, थाना जिला- रामगढ, झारखण्ड, वर्तमान पता सेक्टर- 04/D, संत रविदास मोड़, थाना सेक्टर-04, जिला- बोकारो, अंकित कुमार उर्फ चंगु उम्र करीब 20 वर्ष पे०-विनोद सिंह, पता- ग्राम-धावा, थाना- बधैला, जिला- रोहतास, बिहार, वर्त्तमान-, कश्मीर कॉलोनी, थाना- हरला, जिला- बोकारो  और कुंदन यादव, उम्र- 21 वर्ष पे0- योगी यादव, पता- केन्दुआ खटाल यादव पट्टी, थाना- केन्दुआडीह, जिला- धनबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनसे तीन (03) हीरो कम्पनी की मोटरसाईकिल, एक (01) बजाज कम्पनी का पल्सर मोटरसाईकिल, दो (02) होण्डा कम्पनी की मोटरसाईकिल,एक (01) हिरो होण्डा कम्पनी की मोटरसाईकिल (कुल 07- मोटरसाईकिल) और तीन (03) मोबाईल फोन जब्त की गई।

छापामारी दल में

 पुनि-सह थाना प्रभारी अनिल कच्छप, हरला थाना,पुनि-सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, बीएस सिटी थाना, पुनि सह थाना प्रभारी संजय कुमार, सेक्टर 04 थाना,  पुनि सह थाना प्रभारी संगीता कुमारी सेक्टर 06 थाना, पुअनि अमरजीत कुमार, 06 पुअनि मनीष कुमार गुप्ता

,पुअनि सहदेव कुमार साव,  पुअनि मो मोजम्मिल,

आ-749 नरेश मंडल, आ- 1305 राजेश सिंह, आ-216 रविन्द्र कुमार, आ० इन्द्रदेव यादव, आ-49 नीरज गोप चालक आ-1478 मुनसार अहमद और चालक हव- परमानंद मंडल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top