बोकारो। चास नगर निगम क्षेत्र में जनसमस्या को लेकर विधायक ने सचिव,नगर विकास विभाग को पत्र प्रेषित की है।उक्त मामले के संदर्भ में विधायक श्वेता सिंह ने प्रेषित पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि चास नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति से राहत हेतु तात्कालिक निधि प्रदान करने की आवश्यकता है। बीते कई दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चास नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।यह स्थिति जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है।नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई मोहल्लों में पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया है,जिससे आम नागरिकों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने लिखा है कि पूर्व में भी चास नगर निगम क्षेत्र में अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम स्थापित करने हेतु आग्रह किया था,किंतु वह अब तक कार्यान्वित नहीं हो सका है।वर्तमान में जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता है,तब तक नगर निगम को तात्कालिक रूप से विशेष निधि उपलब्ध कराई जाए ताकि वैकल्पिक व्यवस्था (जैसे- पंपिंग मशीन,अस्थायी ड्रेनेज व्यवस्था,और सफाई कार्य आदि) के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।अतः इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को तात्कालिक राहत हेतु विशेष अनुदान देने की कृपा करें!
