कसमार : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित हिसीम पहाड़ पर आधी रात को ठेकेदार द्वारा जंगल के बीच सड़क निर्माण कार्य कराए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों को जैसे ही रात के समय निर्माण कार्य की सूचना मिली, वे हिसीम, केडला, चौड़ा और देसवल समेत आसपास के गांवों से मौके पर पहुंचे और घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरहुलसूदी पंचायत के कैराझरना से हिसीम होते हुए केदला गांव तक सड़क निर्माण का कार्य पिछले छह महीनों से जारी है। इस दौरान कई जगहों पर पीसीसी निर्माण भी किया जा चुका है। ग्रामीणों ने पहले भी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, लेकिन ठेकेदार ने मनमानी जारी रखी।
शनिवार की रात करीब 10 बजे आधा दर्जन हाइवा वाहनों में निर्माण सामग्री लाकर अलकतरा पिचिंग का कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों के अनुसार जब उन्होंने मौके पर निरीक्षण किया, तो देखा कि निर्धारित दो इंच के बजाय एक इंच से भी कम मोटाई में पिचिंग की जा रही थी। आधी रात को जंगल के बीच कार्य होने पर पूछे जाने पर मजदूरों व कर्मियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को तुरंत बंद करवाया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्य की गुणवत्ता की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।