बोकारो में टला बड़ा हादसा: चश्मा दुकान की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग!

बोकारो। सेक्टर-8 सिवान मोड़ स्थित सेंटर मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब “मां ऑप्टिकल” नामक एक चश्मे की दुकान की छत का प्लास्टर अचानक भर-भराकर गिर गया। हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। आमतौर पर इस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहती है, लेकिन गनीमत रही कि उस समय कोई भी कस्टमर सीट पर मौजूद नहीं था, वरना जानलेवा हादसा हो सकता था।

दुकानदार राजेश्वर द्विवेदी ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों से छत से पानी टपकने की शिकायत मकान मालिक से की जा रही थी, लेकिन मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि लापरवाही के कारण आज यह गंभीर हादसा हो गया।हादसे में महंगे चश्मे, दुकान का बड़ा शीशा, इनवर्टर, पंखा, लकड़ी के स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में भी नाराज़गी देखी गई।

फिलहाल दुकानदार नुकसान से जूझ रहा है और उम्मीद कर रहा है कि प्रशासन और मकान मालिक इस मामले को गंभीरता से लें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top