काफी हो हंगामा किया। डाक्टर महेंद्र प्रसाद पत्नी डाक्टर रीना कुमारी के विरुद्ध चिकित्सा में लापारवही बरतने का आरोप लगाकर थाना में चिकित्सकों के उपर कारवाई करने की मांग संबंधी आवेदन दिया गया है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी डाक्टर रीना कुमारी दोनों सरकारी डाक्टर है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद का पदस्थापन सदर अस्पताल बोकारो में है जबकी डाक्टर रीना कुमारी का पदस्थापन अनुमंडल चास में है। दोनो पति पत्नी पैसा कमाने की लालच में सरकारी नियमो का उल्लंघन करते हुए पिंड्राजोरा थाना के बगल में होलीपैथ नामक अस्पताल चला रहे है। घटना पिंड्राजोरा क्षेत्र के बसंतपुर गांव की 28 वर्षिय अंबालिक कुमारी पति दारुण राय नामक महिला को प्रसव पीड़ा हेतु 29 जुन को होलीपैथ अस्पताल नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भर्ती कराने के पश्चात प्रसव के लिए सिजर कराने की सलाह दी। पति दारुण राय ने चिकित्सकों की सलाह मानते हुए पत्नी को सिजर करने में हामी भर दी। सिजर के बाद अंबालिका को पुत्री प्रसव हुई। दो दिन बाद चिकित्सको ने अंबालिका की छुट्टी करा दी और 13 जुलाई को पुनः टांका कटाने हेतु बुलाया गया। 13 जुलाई रविवार को लाने के पहले अंबालिका का टांका में सुजन आ जाने के कारण पेट फुल गया था और बैचेनी जैसा लग रहा था। सिजिरियन डाक्टर महेंद्र प्रसाद को स्थिति बताने पर भी समय पर नहीं पहुंचे। इनकी इस लापारवाही के कारण महिला की मृत्यु हो गई। इस घटना से आक्रोशित अस्पताल में पुरा बवाल काटा और मुवाअजा की मांग को लेकर तोड़ फोड़ करने लगे। घटना से डरकर अन्य भर्ती मरीज अपने अपने परिजनो के साथ निकल गये । समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही हैं। परिजन डाक्टर की राह देख रहे हैं। दुरभाष पर संपर्क करने पर डाक्टर का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया जा रहे है।