धनबाद।झरिया प्रखंड अंतर्गत गोलकडीह लोडिंग पॉइंट में संगठित मजदूर मोर्चा कार्यालय के समछ एक महीना से माले के नेतृत्व में असंगठित मजदूर द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनीमे हड़ताल करके रखा है। हाई पावर कमेटी के मजदूरी के मांग को लेकर मजदूरों के हौसला अफजाई करने पहुंचे भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाही सरकार है ये ना मजदूरों का सुनता है ना ही आम जनता का सुनता है जिस कारण आम लोगों को चुनाव के समय बीजेपी के प्रत्याशी को वोट ना दे वोट देने के समय जनता उन्हें चुने जो उनके बीच का है।सभा की अध्यक्षता जिला सचिव कामरेड बिंदा पासवान ने की संचालन कामरेड राजेंद्र प्रसाद पासवान ने की सभा में डी वाई एफ आई के झारखंड राज्य के पूर्व सचिव कामरेड संतोष चौधरी एवं हरिश्चंद्र भारती अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाकपा माले में शामिल हुए। उनका अभिनंदन करते हुए स्वागत किया गया। झरिया क्षेत्र में लगातार सी पी एम को छोड़कर कार्यकर्ता माले में शामिल हो रहे हैं। पहले भी माले विधायक अरूप चटर्जी पर आस्था रखते हु बी सी के यु के एरिया क्षेत्रीय सचिव कामरेड तुलसी रवानी के नेतृत्व में सैकड़ो साथियों ने माले में शामिल हुए उनका अभिनंदन किया गया।
