कतरास।दिनांक 13.7.2025 को श्यामडिह अंबेडकर क्लब स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण जिला परिषद सदस्या श्रीमती ललिता देवी जी के करकमलो द्वारा किया गया। जिसका बौद्ध रीति रिवाज से भंते एमके राजन द्वारा स्थापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सह जिला परिसद प्रतिनिधि राजेश राम , आलम अंसारी, हीरोधार दास, गणेश कुमार दास, भीम रविदास, ठाकुर रविदास , जावेद अंसारी, सुभाष सिंह, आशा देवी, सजनी देवी ,भवानी देवी, विकास दास, श्यामलाल दास, कार्तिक दास, सुदेश दास सहित्य सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे। साथ ही बौद्ध बिरसा मंदिर का शिलान्यास पंचशील झंडा लगाकर किया गया।
