धनबाद।सूरज महतो झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से जिलेभर में बधाई और सम्मान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी कतरास स्थित कांको कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दर्जनों युवाओं और महिला समर्थकों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। खास बात यह रही कि आज महिला कार्यकर्ताओं ने भी पहली बार संगठित रूप से पहुंचकर सूरज महतो का स्वागत किया और संगठन में उनकी भूमिका को ऐतिहासिक बताया।इस मौके पर मौजूद युवाओं ने भी संकल्प लिया कि सूरज महतो के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा को धनबाद जिले में एक मज़बूत जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा।
