कतरास। किड्स केयर कतरास में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दूसरी से छठी तक के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका तृप्ति कुमारी, प्रीति कुमारी, रीता कुमारी, काजल कुमारी, भावना कुमारी, नंदिनी और रथिंद्र सर व निर्मल सर ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन सौमेन सर व शिवली मिस ने किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी के सक्षम कुमार ने अगर मैं अभी परी बन पाता शीर्षक से कविता सुनाई, कक्षा तीसरी के विराज मिश्रा ने द ब्रूक शीर्षक से कविता सुनाई, कक्षा चौथी के आविक पांडे ने सीड्स शीर्षक से कविता सुनाई। कक्षा पाँच के सूर्यदीप सरकार* ने इक्विपमेंट कविता पढ़कर विजेता घोषित हुए और उपविजेता आकृति सिंह ने जहाँ मन भयमुक्त है विषय पर कविता सुनाई।कक्षा 6 की कायनात महताब ने चांदनी कविता सुनाई। सभी कविताएं सुनाकर विजयी रहीं।