दिव्यांग सुरेश ने ई-ट्राईसाइकिल के लिए डीसी से की मांग

डीसी ने त्वरित पहल का दिया आश्वासन, स्नेहपूर्वक झुककर सुनी पूरी बात

चास प्रखंड के पिंड्राजोड़ा निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने डीसी को सुनाई अपनी व्यथा

चास प्रखंड अंतर्गत पिंड्राजोड़ा गांव निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा से मुलाकात की और ई-ट्राईसाइकिल की मांग रखी। उसने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों में भी उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मानवीय संवेदना के साथ सुनी बात, दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश

उपायुक्त उस समय चंद्रपुरा प्रखंड भ्रमण के लिए निकलने ही वाले थे, तभी सुरेश उनके वाहन के पास पहुंचा और अपनी बात रखने लगा। उपायुक्त ने तत्काल रुककर स्नेहपूर्वक झुककर उसकी पूरी बात सुनी और मानवीय पहल करते हुए अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को ले प्रशासन प्रतिबद्ध

डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, विशेष रूप से दिव्यांगजन, समाज की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहे यह प्रशासन की प्राथमिकता है। सुरेश जैसे जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना हमारा नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top