कतरास: मंगलवार को रामकनाली ओपी अंतर्गत बेलंजाबाद के समीप कतरी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह 8 बजे के करीब रामकनाली ओपी अंतर्गत बेलंजाबाद के पास कतरी नदी में कुछ महिलाएं स्नान आदि कर रही थी। इसी दौरान महिलाओं ने देखा कि एक शव बहता हुआ नदी के किनारे स्थित मलबा में फंस गया है। शोर शराबा करने के पश्चात आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर रामकनाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह शव निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। मृतक का शरीर लगातार पानी में रहने के कारण पूरी तरह से फूल गया था जिसके कारण मृतक का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव तकरीबन तीन-चार दिन पुराना है। शव से दुर्गध भी आ रहा था। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव नदी में कहां से बहते हुए आया? मृतक कहां का रहने वाला है? उसकी मृत्यु कैसे हुई इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।