भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली कुंवर मांझी मुठभेड़ में ढेर, एक अन्य अज्ञात शव बरामद

बोकारो, झारखंड पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान आज सुबह गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली इलाके में एक भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता एवं पाँच लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी मारा गया। घटनास्थल से एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त बलों ने मंगलवार रात इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बुधवार सुबह लगभग 6:00 से 6:30 बजे के बीच नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते ने पुलिस पार्टी पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद जब गोलीबारी रुकी, तब इलाके की सघन तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान नक्सली वर्दी में एक शव तथा एक सादे लिबास में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। वर्दीधारी शव की पहचान कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी (पिता – करमा मांझी, निवासी – बिरहोरडेरा, थाना गोमिया, जिला बोकारो) के रूप में की गई, जो भाकपा (माओवादी) का SZCM सदस्य था एवं उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुंवर मांझी 21 अप्रैल 2025 को हुई एक अन्य मुठभेड़ में भी शामिल था, जिसमें कोबरा 209 बटालियन का एक जवान प्रानेश्वर कोच (निवासी – कोकराझार, असम) शहीद हो गया था। कुंवर मांझी के विरुद्ध बोकारो एवं हजारीबाग जिलों में कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, एक मैगजीन (राउंड्स के साथ) तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियाँ बरामद की गई हैं। पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और क्षेत्र में सघन एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। अज्ञात शव की पहचान एवं नक्सली गतिविधियों के अन्य पहलुओं की जांच भी तेज कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के मनोबल को गहरी चोट पहुँची है और आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top