वॉच टावर निर्माण, अतिक्रमण हटाने और वैकल्पिक मार्ग पर तेज हो कार्रवाई
बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट संचालन की दिशा में प्रगति लाने को लेकर बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट संचालन राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसे समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना चाहिए। सभी विभागों को उनके दायित्वों का रोडमैप तैयार कर 15 दिनों के भीतर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को मासांत तक सतनपुर पहाड़ी पर वॉच टावर निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। साथ ही बीएसएल को 10 वॉच टावरों के निर्माण हेतु पत्राचार तेज करने को कहा। एयरपोर्ट के चारों ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अगस्त में विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर की नियमित सफाई, इंट्री व एग्जिट प्लान तैयार करने, अग्निशमन वाहन की मॉक ड्रिल और वैकल्पिक मार्ग के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए।
साथ ही डीएमएफटी फंड से चार स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस खरीदने की स्वीकृति दी गई। सिविल सर्जन को सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीएफओ रजनीश कुमार, अपार समहार्ता मो. मुमताज अंसारी, कुंदन कुमार, प्रिया सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

