बोकारो में एक ऐसा गांव जहां जाने के लिए गांव के लोगो को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है

बोकारो में एक ऐसा गांव जहां जाने के लिए गांव के लोगो को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है खासकर वर्षात के दिनो में। गांव और इस टोले के लोगो को इस तालाबनुमा कच्चे सड़क से होकर जाना पड़ता है तब जाकर वो अपने गांव से मुख्य सड़क तक पहुंच पता है। चास प्रखंड के कलापत्थर पंचायत के ये गोमदीडीह गांव का पिपराबेड़ा टोला है जो बोकारो मुख्यालय से महज 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन यहां तक जाने के लिए आपको पानी के जलजमाव और कच्ची पगडंडी से होकर गुजरना पड़ेगा।

पंचायत के मुखिया के साथ साथ ग्रामीणों का कहना है देश के आजादी के 75 वर्ष बीत जाने बाद भी ये हाल है जब पंचायत और इस टोले के लोगो को अस्पताल और स्कूल जाने के लिए इस तालाब नुमा रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों और मुखिया का कहना है की बरसात के दिनो मे तो बच्चे स्कूल जाना बंद कर देते है और गांव और इस टोले के लोग घरों में ही कैद होकर रह जाते है। अगर कोई बीमार पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़े तो उसे खटिया में लादकर ले जाना पड़ता है।

मुखिया दिनेश कुमार रजक ने कहा की इसकी जानकारी बोकारो उपायुक्त को दी गई जहां मौके पर अधिकारी पहुंचे और जल्द सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया। वही ग्रामीणों का कहना है की बहुत ही कष्ट उठाना पड़ता है खासकर बरसात के दिनो मे। पानी का जलजमाव और रास्ते का न बनने के चलते इस पंचायत, गांव और इस टोले के लोगों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

वही मौके पर पहुंची उप विकास आयुक्त ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है जल्द समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top