बाघमारा। टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से माटीगढ़ा निवासी 20 वर्षीय विवेक कुमार रजक की असमय मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष सूरज महतो शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।सूरज महतो ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा
एक होनहार और मेहनती युवक का इस तरह असमय चला जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। यह परिवार के लिए ही नहीं, पूरे गांव के लिए दुःखद क्षण है। हम सभी इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।इस दौरान दर्जनों लोग एवं स्थानीय युवक भी सूरज महतो के साथ मौजूद रहे। उन्होंने विवेक की परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी और कहा कि पार्टी और संगठन इस कठिन समय में उनके साथ है।

