कसमार बोकारो गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोर डेरा के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली एवं सब जोनल कमांडर कुंवर मांझी का शव तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार जनों को सौंप दिया गया। मारे गए इनामी नक्सली कुंवर मांझी बुधवार को गोमिया थाना अंतर्गत सुरक्षा बलों के साथ विरहोर डेरा जंगल में मारा गया था। इस मुठभेड़ में कोबरा 209बटालियन का एक जवान प्राणेश्वर कोच भी शहीद हुए थे। इसके अलावा एक अन्य नक्सलीबलदेव मांझी उर्फ बलदेव किस्कू भी मारागया था। मारे गए नक्सली कुंवर मांझी का शव बिरहोर डेरा पहुंचते ही उनके परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। तत्पश्चाप अंतिम संस्कार कर दिया गया

