पेटरवार : पेटरवार झारखण्ड सरकार ग्रामीणों की बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रत्येक जिले में तरह तरह की योजनाएं चला रही हैं की ग्रामीण अपने पैरो पर खुद खडा हो कर अपना जीवन यापन कर सके और बेरोजगारी दूर हो सके लोगो को गांव छोड़ कर पलायन ना करना पड़े।
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के गांव जाराडीह में पशुपालन विभाग के द्वारा बॉयलर चूजा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, पशुपालन पदाधिकारी अनंत कुमार सागर ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच बॉयलर चूजा, चूजे का दाना, दवा सहित कई उपकरण का वितरण किया। वहीं कुल समानो का मूल्य प्रत्येक व्यक्ति 67000 हजार बताया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार महतो ने कहा कि यह योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिससे लोग स्वरोजगार अर्जित कर अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने लाभुको से बात करते हुए कहा कि अच्छी तरह से रखरखाव करें और एक स्वरोजगार का संसाधन बनाएं। इस दौरान कुल 8 लाभुकों के बीच बॉयलर चूजा समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा महिला, विकलांग को 90 प्रतिशत एवं अन्य को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।।

