बोकारो।महिला समिति,बोकारो की सदस्याओं के द्वारा बोकारो क्लब में “सावन मिलन” समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समिति की मेंबर्स हरे परिधान में सजी धजी नज़र आईं.आयोजन का शुभारंभ अध्यक्ष अनिता तिवारी के आगमन से हुआ. सभी सदस्याओ ने तन्मयता से अतिथियों का स्वागत किया. सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें सावन के
उपलक्ष्य में कविताएं,गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर ‘सावन क्वीन’ का भी सर्वसहमति से चुनाव हुआ तथा सुंदर मेंहदी,आकर्षक केश विन्यास वाली सदस्याओं को भी पुरस्कृत किया गया.विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल तथा आयोजनों से कार्यक्रम सुसज्जित रहा. सावन का झूला सजाया गया,नई सदस्याओं का स्वागत किया गया,सावन के गीत गाए गए तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई. इस भव्य समारोह का आयोजन सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी की कुशल देखरेख में संपन्न हुआ. महिला समिति के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द् व प्रेम को बढ़ाना तथा साथ ही महिलाओं में समाज सेवा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित करना था.
इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्षागण ती मोनिका रंगानी, इति रथ, देवजानी मिश्रा, अल्का मनवटी, अंजू सिंह,कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया,उप कोषाध्यक्ष अंजली तिवारी,सुरभि प्रभारी अनिशा झा,विद्यालय प्रभारी नीतू सुनीत आदि उपस्थित थे

