स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर शहर को मिला तीसरा स्थान, भाजपा नेता अनमोल वर्मा ने दी बधाई।

जमशेदपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में देशभर में तीसरा स्थान और पांचवा स्टार रेटिंग मिलने पर शहर में काफी हर्ष का माहौल है, यह प्रतिष्ठित पुरस्कार माननीय महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से प्रदान किया गया.. इस उपलब्धि पर भाजपा सुंदरनगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी),मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति, जिला प्रशासन, टाटा स्टील, टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड तथा समस्त सफाईकर्मियों और जागरूक शहरवासियों को बधाई दी उन्होंने इसे सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी का प्रतीक बताया साथ ही उन्होंने आग्रह भी किया है कि बागबेड़ा,सुन्दरनगर एवं परसुडीह के तरफ भी हम सभी को नजर उठाकर देखने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top