बोकारो : जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार को बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित्त किया।एसपी कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में इन अधिकारियों को उनकी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और उत्त्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। एसपी आलोक ने सभी चयनित अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ अधिकारी पुलिस विभाग की गरिमा को बढ़ाते हैं और समाज में विश्वास कायम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और वे भी अपने कर्तव्यों का निष्पादन और अधिक समर्पण भाव से करेंगे। सम्मानित अधिकारियों में थानों के प्रभारी व जांच
पदाधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में गंभीर मामलों के खुलासे में अहम भूमिका निभाई है। समारोह के अंत में एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की कि वे जनसेवा को अपना ध्येय बनाते हुए ईमानदारी से कार्य करते रहें।

