बोकारो के उदित श्रीवास्तव ने बुलेट से अकेले किया लद्दाख का रोमांचक सफर

5800 किलोमीटर की कठिन यात्रा सिर्फ चार दिन में पूरी कर रचा कीर्तिमान

बोकारो : बोकारो निवासी उदित श्रीवास्तव ने अकेले बुलेट बाइक से लद्दाख, लेह और मनाली की रोमांचक यात्रा कर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने महज चार दिनों में लगभग 5800 किलोमीटर की दूरी तय की, जो साहस, जुनून और आत्मविश्वास का प्रतीक है।

फोन पर बातचीत में उदित ने बताया कि बाइक राइडिंग उनका शौक है और इसी जुनून को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने UDsafarnama नाम से एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। इस चैनल के माध्यम से वे बुलेट और राइडिंग से जुड़ी जानकारियां साझा करते हैं।

इस यात्रा के दौरान उदित ने भारत के कुछ सबसे ऊंचे और कठिन दर्रों को पार किया, जिनमें शामिल हैं:

उमलिंग ला पास – 19,024 फीट (भारत का सबसे ऊंचा दर्रा)
खरदुंगला पास – 17,982 फीट
बरालाचा ला पास – 16,040 फीट
इससे पहले वे बुलेट से नेपाल की यात्रा भी कर चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला लंबा और चुनौतीपूर्ण बाइक सफर था। उदित ने बताया कि बचपन से ही उन्हें बुलेट बाइक का गहरा शौक रहा है, जो अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है।

गौरतलब है कि उदित श्रीवास्तव बोकारो जनरल अस्पताल में कार्यरत हैं। अपने व्यस्त पेशेवर जीवन के बावजूद उन्होंने अपने शौक को जीवंत रखते हुए यह कठिन यात्रा पूरी की। उनका यह साहसिक प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top