बोकारो।
जिले में बढ़ते अपराधों और सड़क हादसों को लेकर बोकारो पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। शुक्रवार को बोकारो एसपी हरविंदर कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी को सख्त निर्देश दिए कि अब लापरवाही नहीं चलेगी, हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में अपराध पर काबू पाए।
चोरी और सड़क हादसों पर लगाम जरूरी
बैठक के दौरान एसपी ने जोर देकर कहा कि जिले में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं और चोरी की घटनाएं चिंता का विषय बनी हैं। उन्होंने कहा इन घटनाओं पर नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए हर स्तर पर सक्रियता जरूरी है।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पिछले एक-डेढ़ महीने में बेहतर कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह ऐलान पुलिसकर्मियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार करता नजर आया।
नक्सल गतिविधियों पर भी पैनी नजर
गोष्ठी के दौरान हाल ही में झुमरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ और नक्सली गतिविधियों पर भी गहन चर्चा की गई। एसपी ने बताया कि नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले समय में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अपने निर्देशों में एसपी सिंह ने कहा कि अपराध सिर्फ एफआईआर तक सीमित नहीं है, जमीनी स्तर पर कार्रवाई और रोकथाम सबसे जरूरी है। जनता का भरोसा पुलिस की तत्परता से ही बनता है।

