बोकारो : नावाडीह निवासी रुखसाना खातून ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के कार्यालय तेनुघाट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एक आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया कि 17 जुलाई की सुबह 7 बजे जब वह अपने घर की सफाई कर रही थीं, तभी पड़ोस की मफिजन खातून ने उनके दरवाजे के पास कूड़ा फेंक दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी।
रुखसाना ने बताया कि जब उनके पति शमीम अंसारी ने इस पर आपत्ति जताई, तो मफिजन खातून के पति नसीम अंसारी, पुत्र नयाज अंसारी और जमीरुद्दीन अंसारी मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे और उनके कपड़े की जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए। मारपीट में रुखसाना खातून को भी चोटें आई हैं।
इस घटना की जानकारी नावाडीह थाना को दी गई, जहाँ से उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह भेजा गया, परंतु उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में कोई ठोस कदम न उठते देख, उन्होंने एसडीपीओ से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

