चास में शिव हॉस्पिटल में निगरानी समिति का छापा, बिना लाइसेंस अल्ट्रासाउंड करते डॉक्टर रंगेहाथ धराए
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, मशीन जब्त
संवाददाता
बोकारो:  शुक्रवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुपालन को लेकर गठित जिला इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीआईएमसी) ने चास अनुमंडल क्षेत्र के आईटीआई मोड़ स्थित शिव हॉस्पिटल पर औचक छापेमारी की। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास, प्रांजल ढ़ांडा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में डॉ. महेंद्र कुमार को बिना वैध लाइसेंस के एक महिला का अल्ट्रासाउंड करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। यह कार्य पीसीपीएनडीटी एक्ट का सीधा उल्लंघन है, जो लिंग निर्धारण जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बनाया गया है।
छापेमारी के दौरान, टीम ने तुरंत अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरण जब्त कर लिए। अंचलाधिकारी, चास दिवाकर दुबे की देखरेख में सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई।
चिकित्सक को शोकॉज, होगी सख्त कार्रवाई
डीआईएमसी टीम ने मौके से ही पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त अजय नाथ झा को दी। उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित चिकित्सक से तत्काल स्पष्टीकरण मांगने और आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह कार्रवाई पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य लिंग निर्धारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना और ऐसे गैरकानूनी कृत्यों पर रोक लगाना है। डीआईएमसी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले में इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उक्त छापामारी अभियान के दौरान डीआईएमससी के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एन. पी. सिंह, डिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर कंचन कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

