कतरास। संस्कार ज्ञानपीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीन डे एवं सावन महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा तृतीय तक के नन्हें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने नृत्य, गीत, फैशन शो, एक्टिंग एवं स्किट जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल सावन का उल्लास प्रस्तुत किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाना था। विद्यालय के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार राय ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने वातावरण को हरा-भरा बनाए रखना चाहिए, ताकि समाज और प्रकृति दोनों को एक सकारात्मक दिशा मिल सके।
इस विशेष आयोजन में विद्यालय की शिक्षकों की भी सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल संचालन और मार्गदर्शन में कॉर्डिनेटर काजल कुमारी, रानी सिंह अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वाति कुमारी , एकता जायसवाल, शिल्पा राय, आस्था प्रिय, मामी सरकार, एवं सरस्वती कुमारी जैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।पूरे विद्यालय परिसर में सावन की हरियाली और बच्चों की ऊर्जा से उत्सव का माहौल बना रहा, जिसने उपस्थित सभी जनों को आनंदित कर दिया।
