अड़ीयल रवैया रहा तो सी आई सी एवं आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग सहित पूरे कतरास एरिया क्षेत्र (IV) का होगा चक्का जाम।मनोज रवानी
कतरास। रामकनाली कोलियरी अंतर्गत भूट्टू बाबू बंगला वार्ड 04 के मुंडा धौड़ा के ग्रामीणो के आग्रह पर झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संगठन सचिव मनोज रवानी के नेतृत्व मे स्थानीय समस्या से प्रत्यक्ष रूप से अवगत हुए।जिला संगठन सचिव मनोज रवानी ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणो की मांग बिल्कुल जायज है बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी तथा ग्रामीणो के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा है तथा आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग करने से जगह जगह गोफ हो गया है लोगो को मौत के साए पर जीने को मजबूर है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है एवं सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने की मांग कर रहे है।प्रबंधन वहाँ रह रहे लोगो के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है जिसका झामुमो विरोध करती है और प्रबंधन से मांग करती है की सभी लोगो का पहले सुरक्षित जगह पर विस्थापित कर उन्हे सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए इन्ही शर्तो के साथ वहां के लोग दूसरी जगह जाना चाहेंगे । अन्यथा कम्पनी मनमानी करती है तो कम्पनी के विरुद्ध उग्र आन्दोलन भी होगा। साथ ही उन्होंने कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा की कम्पनी ग्रामीणों को बिना विश्वास मे लिए एवं डरा-धमका कर काम करना चाहेगी तो काम नहीं होगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, प्रखंड उपाध्यक्ष बासुकीनाथ त्रिगुणायत,पूर्व प्रखंड सचिव मुकेश गुप्ता सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।