धनबाद।लांयस क्लब आफ धनबाद कोल कैपिटल के द्वारा कैंसर जागरूकता सह पदस्थापना कार्यक्रम में लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, लायन विनोद मिश्रा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलापाल एम जे एफ लायन राजेश गुप्ता पवन उपस्थित थे। जबकि सैकड़ों के संख्या में स्वयंसेवी संस्था,स्कूली बच्चे एवं धनबाद जिले के सभी लायंस क्लब ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष सहित सभी को सम्मानित किया गया।
