कतरास।दिनांक 20 जुलाई को लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल के द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टीविटी कार्यक्रम के तहत रविवार को फूड फोर हंगर कार्यक्रम अनवित हाॅस्पिटल हरिणा एवं ठाकुर नर्सिंग होम मुराईडीह में मरीजों के बीच ब्रेड,फल, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व रिजन चेयर पर्सन एम जे एफ लायन मदनमोहन सर, क्लब अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण, सचिव लायन विक्की रवानी, कोषाध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, लायन गोपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी,लायन आषिस कुमार,लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, लायन लालचन्द्र ठाकुर,लायन विनोद मिश्रा, लायन दिलीप गुप्ता,आदि मौजूद रहे।
