बोकारो। गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सघन सर्च अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में 18 जुलाई को काशीटांड जंगल में कोबरा-209 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीम को कई अहम हथियार और विस्फोटक सामग्री हाथ लगे हैं।
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 16 जुलाई को नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को काशीटांड के घने जंगल में एक ठिकाने से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। बरामद सामानों में एक SLR रायफल, 20 अदद SLR गोलियां, एक इंसास मैगजीन, एक SLR मैगजीन, दो बंडल कोडेक्स वायर और एक डेटोनेटर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद डेटोनेटर को बीबीडीएस टीम की मदद से सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है। एसपी ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया और कहा कि इससे नक्सली गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जंगलों में और भी नक्सली ठिकाने हो सकते हैं, लिहाजा आने वाले दिनों में सर्च अभियान और तेज किया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

