बोकारो -झारखंड राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी एवं झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव डी. के. तिवारी का रविवार को बोकारो जिला बॉर्डर (तेलमच्चों ब्रिज समीप) पर उपायुक्त अजय नाथ झा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, एनडीसी प्रभाष दत्ता, प्रोटोकॉल पदाधिकारी पियूष एवं सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

