बोकारो – झारखंड के बोकारो में लगातार हो रही बारिश के बाद सांपों का निकलना भी जारी है। ऐसे में लोग भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। बोकारो में रसल वाइपर इन दिनों काफी देखा जा रहा है, जो अजगर के बच्चे की तरह होता है। यह सांप काफी खतरनाक व जहरीला होता है, पिछले दिनों कसमार थाना क्षेत्र के रहनेवाले संतोष कुमार महतो को रसल वाइपर के द्वारा पैर में काटा गया था जिसका अभी बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने सांप को घर से पकड़कर बाहर छोड़ा. इस दौरान सांप को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी जुट गई। जानकार की मानें तो जैसे-जैसे जंगल घट रहे हैं।वैसे-वैसे सांप भी मनुष्य के नजदीक आ रहे है ।

