गोमिया के रा. उ. मध्य विद्यालय खखण्डा में भवन क्षति की शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान

विद्यालय भवन के क्षतिग्रस्त होने पर जताई कड़ी नाराजगी

गोमिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखण्डा का भवन क्षतिग्रस्त होने और उसकी नींव बह जाने का मामला रविवार को मीडिया में आने के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा ने संज्ञान लिया है।

उपायुक्त ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बेरमो को सोमवार को विद्यालय स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।

छात्र – छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि: उपायुक्त

उपायुक्त ने विद्यालय भवन की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा कारणों से छात्र – छात्राओं के विद्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने* का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्होंने विद्यालय संचालन के लिए नजदीकी सुरक्षित भवन की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करने को कहा है।

शिक्षा विभाग से मामले में जवाब मांगा

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से मामले में पूछा है कि किन परिस्थितियों में यह स्थिति उत्पन्न हुई और समय रहते विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत अथवा कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने इस मामले में विद्यालय प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीआरपी – सीआरपी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है।उपायुक्त ने कहा है कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top