जुलाई को आजसू पार्टी का मिलन समारोह, कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

नावाडीह।

बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में रविवार को आजसू पार्टी प्रखंड कमेटी के द्वारा बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो एवं संचालन प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,केंद्रीय सचिव जयलाल महतो ,नावाडीह प्रखंड प्रभारी सह युवा आजसू राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो शामिल हुए ।

बैठक में आगामी 26 जुलाई 2025 को बोकारो टाउन हॉल में होने वाले आजसू पार्टी के मिलन समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर डुमरी विधानसभा प्रभार यशोदा देवी ने कहा बोकारो का यह मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा हजारों लोग आजसू पार्टी में शामिल होंगे साथ ही कहा कि नावाडीह से भी 200 से अधिक लोग पार्टी का सदस्यता ग्रहण करेंगे ।

वहीं नावाडीह प्रखंड प्रभारी टिकैत कुमार महतो ने कहा कि 26 जुलाई को बोकारो टाउन हॉल में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के समक्ष बोकारो जिला से हजारों युवा कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।

मौके पर केंदीय सचिव जयलाल महतो,केंद्रीय सदस्य सुरेश महतो, बबन यादव ,अर्जुन महतो ,बॉबी पटेल ,दीपू अग्रवाल ,उमेश गुप्ता ,राकेश रौशन ,जगरनाथ महतो ,संतोष उजागर, भागीरथ महतो ,महिला नेत्री उर्मिला देवी ,पिंटू महतो ,गणपत महतो ,दिनेश कुमार महतो ,दीपक महतो ,विकी शर्मा ,विजय महतो, जीतू कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।

एक नया सामाजिक बदलाव

नावाडीह की यह पहल अब एक मिसाल बन चुकी है — जहां महिलाएं केवल खेत में नहीं, बल्कि निर्णयों की मेज पर भी बैठी हैं। यह बदलाव दर्शाता है कि जब महिलाओं को अवसर, प्रशिक्षण और मंच मिलता है, तो वे न केवल खुद को, बल्कि पूरे समाज को बदल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top