बोकारो थर्मल (बेरमो) ।
नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट बरई पंचायत स्थित हरलाडीह गांव से रविवार को कांवरियों का जत्था बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हो गया। इससे पूर्व सभी कांवरियों ने शिव मंदिर हरलाडीह में आचार्य फलेंद्र पांडेय ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक की। गांव की महिलाओं और युवाओं ने उन्हें गाजे-बाजे के साथ बाबा धाम के लिए रवाना किया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में ऊपरघाट के हरलाडीह गांव से सैकड़ो श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक करने जाते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने की कामना करते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त श्रावण के पवित्र महीने में श्रद्धा,भक्ति के साथ कांवड़ लेकर यात्रा कर सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर बाबा वैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक करते हैं तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं बाबा भोलेनाथ पूरी करते है। भाजपा ऊपरघाट मंडल महामंत्री राजेश गिरी ने बताया कि पहले यह जत्था बिहार के सुल्तानगंज पहुंचेगा। यहां से संकल्प कर कावड़ में गंगा जल लेकर झारखंड स्थित बैद्यनाथ धाम और बासुकी नाथ का जलाभिषेक करेंगा। मौके पर उमेश प्रसाद महतो, भुनेश्वर गिरी, गुलाबचंद महतो, नंदलाल महतो, पंकज महतो, बिरेंद्र वर्णवाल, संतोष गिरी, विक्कू वर्णवाल, धनंजय मुंडा, रंजीत वर्णवाल, मिठू महतो, प्यासों देवी, बबीता देवी, सुमित्रा देवी,आदि बाबाधाम के लिए रवाना हुए है। जो सुल्तानगंज से गंगाजी का पवित्र जल लेकर देवघर में जलाभिषेक के बाद बाबा बासुकीनाथ में बाबा महादेव पर पवित्र जल अर्पण करेंगे।

