गोमिया। गोमिया प्रखंड के आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिट्स मॉडर्न स्कूल के समीप चिल्ड्रेन पार्क के निकट रविवार की रात एक ट्रैक्टर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर में काम करने वाले चालक और मजदूर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां मजदूर नीरज भुइयां (18 वर्ष) की जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक रतन हेम्ब्रम (22 वर्ष) को रिम्स रांची भेज दिया गया। इधर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार को मृतक नीरज का अंतिम संस्कार खम्हरा स्थित कोनार नदी के तट पर किया गया। इधर इस
हादसे के समय ट्रैक्टर पर मौजूद अन्य दो युवक शशि कुमार मरांडी (15 वर्ष) और मंगल भुइयां (25 वर्ष) बाल-बाल बच गए।

