बोकारो। चंदनकियारी प्रखंड भोजूडीह पश्चिमी पंचायत के अन्तर्गत छाताटांड गांव आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 39 में जर्जर भवन में नुनिहाल बच्चे पढ़ाई करने को विवश हैं। जहां आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन पूरी तरह जर्जर हो चूकी हैं।वहीं बच्चे भवन के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। और भवन के छत टूट टूट कर गीर रहा है। इस भवन में कभी भी बड़ी दूर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। लेकिन इस भवन के सूध लेने वाले कई नहीं हैं। वहीं सेविका सरिता देवी ने कहा कि जर्जर आंगनबाड़ी भवन में मजबूरी के कारण बच्चों को बैठा कर पढ़ाना पड़ रहा हैं। नया आंगनबाड़ी भवन को लेकर चंदनकियारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नाम पर आवेदन के साथ जर्जर भवन के फोटो कार्यालय में जमा किए है। ताकि नया आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हो सके।

