गोमिया। उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सोमवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ एवं बीडीओ महादेव कुमार महतो ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखंडा का निरीक्षण एवं जांच किया। जांचोपरांत स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं बरसात में पानी के कारण क्षतिग्रस्त भवन को तुरंत बंद कर दिया गया तथा इसके स्थान पर अन्य कमरे में क्लास चलाने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा क्षतिग्रस्त भवन को तात्कालिक रूप से मिट्टी भरकर दीवाल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। मौके पर शिक्षा विभाग के बीपीओ इकबाल अतहर वारसी, स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

